Uttarakhand:- खत्म हुआ इंतजार….. नैनीताल समेत इन क्षेत्रों में छाया बर्फबारी का खूबसूरत नजारा

उत्तराखंड राज्य में बीते कई समय से लोगों को बारिश और बर्फबारी का इंतजार था सूखी ठंड से सभी लोग काफी परेशान हो गए थे और पर्यटकों को भी बर्फबारी का इंतजार था। राज्य की पहाड़ियों ने अब सफेद बर्फ की चादर ओढ़ ली है, चार धामों समेत नैनीताल में भी बर्फबारी देखने को मिली है। प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है और सीजन की पहली बर्फबारी भी हो चुकी है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी और मैदानी जिलों में बारिश और हवाओं ने एकदम से पारा गिरा दिया है तथा ठंड में काफी इजाफा हो गया है। काश्तकारो के साथ ही स्थानीय कारोबारियो के चेहरे भी खिल गए हैं और देहरादून समेत कई जिलों में बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। सूखी ठंड के कारण लोग सर्दी, खांसी ,जुकाम की चपेट में आ रहे थे मगर अब बारिश होने के बाद इन सब बीमारियों से काफी हद तक राहत मिलेगी।