उत्तराखंड राज्य के तीन शहरों की यातायात व्यवस्था दिल्ली की तर्ज पर होगी। बता दें कि देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम से यातायात व्यवस्था कंट्रोल करने की तैयारी की जा रही है।
पर्यटकों तथा वाहन चालकों को जीपीएस बताएगा कि आगे जाम है या सड़क सुचारू है। इसके लिए गूगल से पुलिस एमओयू करने जा रही है। देहरादून , हल्द्वानी और हरिद्वार में जिस दिन भी जाम रहेगा या फिर रोड का डायवर्जन रहेगा लोकल पुलिस इसकी सूचना यातायात मुख्यालय को देगी। जहां से सूचना गूगल को भेजकर जीपीएस में अपडेट कराया जाएगा।बता दे कि अभी तक यह व्यवस्था दिल्ली में चलती है जिसे अब उत्तराखंड के तीन शहरों में भी लागू किया जाएगा। देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार में जाम काफी अधिक रहता है और इसलिए दिल्ली की तर्ज पर जीपीएस में शहर की यातायात व्यवस्था को अपडेट करने की तैयारी की जा रही है। जीपीएस से तीन शहरों की यातायात व्यवस्था में सुधार भी होगा और पुलिस इसके लिए काम कर रही है।