उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा को लेकर यात्रियों की टेशन 3 दिन बाद दूर हो चुकी है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों के बाद नेशनल हाईवे खुल गया है और यात्रा रूट पर यूपी ,दिल्ली- एनसीआर, एमपी समेत देश- विदेश के तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली है और नेशनल हाईवे खुलने के बाद बद्रीनाथ से केदारनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सारी टेंशन दूर हो गई है। मलबा हटाने के साथ ही बद्रीनाथ हाईवे की सड़क को ठीक भी कर दिया गया है ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। पिछले 3 दिनों से बद्रीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी के पास बाधित था लेकिन बीते शनिवार को हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही दोबारा शुरू कर दी गई है इसके अलावा बद्रीनाथ में 3 दिनों के बाद महायोजना की सामग्री ले जा रहे ट्रक भी पहुंच गए। कटिंग के दौरान बीते 5 अप्रैल को चट्टान का एक हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया था जिससे वाहनों की आवाजाही थम गई और हाईवे बाधित होने के चलते यात्रा की तैयारियां भी धीमी पड़ गई मगर काफी मशक्कत के बाद बीते शनिवार को हाईवे में गाड़ियों की आवाजाही फिर से होने लग गई है जिससे तीर्थ यात्रियों को भी राहत मिली है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली