उत्तराखंड राज्य में 2 दिन की बारिश के बाद फिर से तापमान में उछाल आने की संभावना है। खासकर राज्य के देहरादून समेत मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं मगर मैदानी इलाकों में चटक धूप रहेगी और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। बता दें कि पिछले दो से 3 दिनों के अंदर केदारनाथ और बद्रीनाथ की चोटियों पर हिमपात भी हुआ। तथा कुमाऊं के हेमकुंड साहिब के साथ-साथ अन्य हिमालयी क्षेत्रों में भी हिमपात हुआ। तथा आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बता दे कि उत्तराखंड के रुड़की शहर के तापमान में कोई कमी नहीं आई यहां पर अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस ही रहा। तथा वही हम अन्य क्षेत्रों की बात करें तो देहरादून में अधिकतम तापमान 35.8 और न्यूनतम तापमान 17.2 रहा। इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 37.9 व न्यूनतम तापमान 5.2, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 24.5 और न्यूनतम तापमान 10.7 रहा, नई टिहरी में अधिकतम तापमान 24.4 तथा न्यूनतम 10.6 रहा। वही नैनीताल में भी तापमान अधिकतम 22.8 तथा न्यूनतम 11.5 रहा।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राज्य में आज शपथ लेंगे नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षद
- Uttarakhand :- राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने दर्ज किया नया इतिहास….. जीते पांच स्वर्ण पदक
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा