Uttarakhand- पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी से गिरा तापमान….. रविवार से इन क्षेत्रों में फिर होगा हिमपात

उत्तराखंड राज्य में बढ़ती ठंड के साथ मौसम भी बदल रहा है और पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश तथा बर्फबारी हो रही है। बता दें कि बीते रोज हुए हिमपात से ज्यादातर क्षेत्रों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश और बर्फबारी के कारण उत्तराखंड राज्य में सुबह-शाम ठंड में और अधिक इजाफा हुआ है और राज्य में एक बार फिर से बारिश तथा बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं। बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज शनिवार को मौसम सामान्य रहेगा जबकि आगामी रविवार को पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बीते गुरुवार को हुई बर्फबारी के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट आई है और तापमान 1 से 2 डिग्री नीचे पहुंच गया है। बता दें कि एक-दो दिनों में मौसम और ठंडा हो सकता है तथा रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में हल्के हिमपात की आशंका है और निचले इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण राज्य में बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।