Uttarakhand- पैर की होनी थी सर्जरी पेट पर लगाया चीरा……मौत

उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर सब हैरान हो जाएंगे। दरअसल देहरादून के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में एक महिला पैर पर गंभीर चोट लगने के कारण सर्जरी के लिए पहुंची। लेकिन जब वह सर्जरी कराकर ओटी से बाहर निकली तो महिला के पेट पर चीरा लगा था और स्वजनों ने आरोप लगाए हैं कि जिस तरह से पेट पर चीरा लगाया गया है उससे यह लग रहा है कि मृतका की किडनी निकाली गई हैं।

दरअसल मामला यह है कि बनगांव निवासी 32 वर्षीय महिला श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में अपने पैर की सर्जरी करवाने के लिए पहुंची है महिला का नाम उषा देवी है जिन्हें एक दुर्घटना के दौरान डेढ़ माह पहले पैर पर चोट आ गई। पैर में चोट आने के बाद अस्पताल से उनका उपचार चला था जिसके बाद उनका पैर ठीक होने लगा था मगर 23 सितंबर 2022 को फिर उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। जब चिकित्सकों ने उनकी सर्जरी की तो ओटी से बाहर आने के बाद देखा कि चीरा उनके पेट पर लगा है स्वजन पहले तो समझ नहीं पाए कि चीरा पैर की जगह पेट पर क्यों लगा है जब अस्पताल स्टाफ से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया। जिसके बाद बीते शनिवार की रात को महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में खूब प्रदर्शन किया।इस दौरान अस्पताल में विधायक खजान दास व पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी पहुंच गए तथा मौके पर पुलिस भी मौजूद थी।