Uttarakhand- राज्य के इस जिले में सबसे अधिक प्लास्टिक इकट्ठा करने वाले विद्यार्थी को मिलेगा पुरस्कार

उत्तराखंड राज्य में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी अपने- अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं और राज्य में प्लास्टिक का उपयोग अधिक मात्रा में ना हो इसलिए नैनीताल जिले में जो भी विद्यार्थी सबसे अधिक प्लास्टिक कूड़ा इकट्ठा कर लेगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में आज दिनांक 31 अगस्त 2022 को बुधवार के दिन जिलाधिकारी धीरज सिंह गबर्याल ने अधिकारियों की बैठक भी ली और समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 का पालन करने के लिए कहा।यह बैठक गूगल मीट के माध्यम से हुई जहां पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि स्कूली विद्यार्थियों के माध्यम से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए वृहद जागरूकता अभियान चलाया जाए और जो भी विद्यार्थी सबसे अधिक प्लास्टिक का कूड़ा इकट्ठा करेगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 1 से 2 हजार लीटर तक का कूडादान होगा ताकि दुकानदार और ग्रामवासी उसमें कूड़ा डाल सकें और अपने आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित तथा स्वच्छ रख पाएं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी जोड़ा जा रहा है इस हेतु जनपद के पर्यटक स्थलों जैसे रामगढ़, मुक्तेश्वर जैसी जगहों पर आवश्यकता अनुसार संबंधित अधिशासी अधिकारी मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का प्रस्ताव प्रेषित करें तथा जो भी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इसमें अपना योगदान देंगी उन्हें प्राप्त आय का अंश भी दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अब टैक्सी या फिर बसों में सफर करने वाले यात्री अपने साथ प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर नहीं जा सकते हैं इस पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।