
उत्तराखंड राज्य को 1 जनवरी 2026 से नए सचिव मिलने जा रहे हैं इसके साथ ही 9 आईपीएस अफसरों का भी प्रमोशन होगा। उत्तराखंड को 1 जनवरी 2026 को 8 नए सचिव मिलेंगे। मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन की अध्यक्षता में आईएएस और आईपीएस की अलग-अलग विभागीय पदोन्नति समिति के बैठक हुई। 2010 बैच के इस डॉ. अहमद इकबाल, ईवा श्रीवास्तव, सोनिका, रंजना राजगुरु, आनंदस्वरूप, देवकृष्ण तिवारी, उमेश नारायण पांडे और राजेंद्र कुमार 1 जनवरी से राज्य में सचिव के रूप में कार्य करेंगे जो कि वर्तमान में अपर सचिव हैं इनमें से ईवा श्रीवास्तव प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में है और उन्हें पदोन्नति दी गई है इसके साथ ही नौ आईपीएस अफसरो को भी पदोन्नति मिलने जा रही है जो कि राज्य के लिए काफी खुशी की खबर है।

