Uttarakhand -: प्रदेश को इसी महीने मिलेंगे 350 नए डॉक्टर, 10 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की होगी नियुक्ति – स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश में डॉक्टरों सहित 10,000 स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति जल्द होगी| 350 नए डॉक्टर इसी महीने मिल जाएंगे|


जसपुर के सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा 171 असिस्टेंट प्रोफेसर, 950 एएनएम, 2800 नर्सिंग स्टाफ सहित स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति की जाएगी|


इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों से बातचीत की और सुविधाओं, समस्याओं के बारे में पूछा|
उन्होंने कहा अस्पताल में जल्द ही पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी| डॉक्टरों की चौबीसों घंटे उपस्थिति के लिए चार मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा| ओपन जिम की जाएगी|