
उत्तराखंड राज्य में इस वर्ष 2026 में श्री नंदा देवी राजजात यात्रा का आयोजन होने जा रहा है वर्ष 2026 में 280 किलोमीटर की इस पैदल यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा और यह यात्रा 20 दिनों तक चलेगी। नंदा देवी राजजात यात्रा को लेकर पूरा राज्य काफी उत्साहित है जिसके लिए यात्रा कार्यक्रम आगामी 23 जनवरी को जारी किया जाएगा। यह यात्रा हर 12 साल बाद आयोजित होती है जिसका आयोजन अगस्त- सितंबर माह में होता है और लोग बेसब्री से इस बार यात्रा का इंतजार कर रहे हैं तथा नंदा देवी राजजात यात्रा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। बीते दो वर्षों से इस यात्रा के लिए सरकार और समिति द्वारा तैयारियां की जा रही है इसके बाद यात्रा के लिए कार्यक्रम आगामी 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के दिन जारी किया जाएगा।

