Uttarakhand- राज्य को मिली जी- 20 की तीसरी बैठक की जिम्मेदारी…… कुमाऊं के इस जिले में होगी बैठक

उत्तराखंड राज्य के लिए यह बेहद ही खुशी की बात है कि जी-20 सम्मेलन की तीन बैठकों की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को सौंप दी है। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के प्रति दरियादिली दिखाते हुए दो की जगह 3 बैठकों की जिम्मेदारी सौंपी है और अब उत्तराखंड जी-20 की तीन बैठकों की मेजबानी करेगा। इसकी पहली बैठक 26 से 28 मार्च को नैनीताल जिले के अंतर्गत रामनगर में होगी। इस बैठक में अमेरिका और जापान समेत अन्य देशों के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार भी हिस्सा लेंगे और विभिन्न विषयों पर मंथन करेंगे। बता दें कि इस बैठक के संबंध में शासन द्वारा आयुक्त कुमाऊं और जिलाधिकारी नैनीताल तथा उधम सिंह नगर को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि वह बैठक की तैयारियां कर ले। उत्तराखंड को केंद्र सरकार द्वारा जी- 20 सम्मेलन के अंतर्गत दो बैठकों की मेजबानी सौंपी गई थी और यह बैठक नरेंद्र नगर में 25 से 27 मई और 26 जून के बीच में होनी है। जिसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र से अनुरोध किया गया था कि एक बैठक का जिम्मा कुमाऊं मंडल को भी दिया जाए जिसके बाद तीसरी बैठक की जिम्मेदारी भी उत्तराखंड को सौंपते हुए रामनगर में बैठक को आयोजित किया गया है। केंद्र सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार द्वारा मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू उत्तराखंड को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। जिसमें उत्तराखंड को तीसरी बैठक जी- 20 सीएसएआर दिए जाने के संबंध में सूचना दी गई है। पत्र में सूचना देते हुए लिखा गया है कि 75 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि और देश के 25 प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।