Uttarakhand- राज्य को मिली चार केंद्रीय विद्यालयों की सौगात……. जानिए किस क्षेत्र में बनेंगे विद्यालय

उत्तराखंड में केंद्रीय विद्यालयों को लेकर राज्य सरकार बीते कई समय से केंद्र सरकार से मांग कर रही थी। जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है। तथा उत्तराखंड को अब चार केंद्रीय विद्यालयों की सौगात मिलने जा रही है बता दें कि यह केंद्रीय विद्यालय पौड़ी के कोटद्वार, टिहरी के नरेंद्र नगर व मदन नेगी, अल्मोड़ा के द्वाराहाट में बनने जा रहे हैं। तथा इसके लिए डीपीआर सीपीडब्ल्यूडी और एमईएस से बनवाई जाएंगी। तथा केंद्रीय विद्यालय लैंसडौन, ऋषिकेश, सौरखंड और रानीखेत के प्राचार्य को सीपीडब्ल्यूडी और एमईएस से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में उपायुक्त मीनाक्षी जैन का कहना है कि विद्यालयों की स्थापना हेतु संसदीय समिति के समक्ष संस्तुति के लिए प्रक्रिया चल रही है।