
उत्तराखंड राज्य इस बार अपने आप में एक नया इतिहास बना रहा है। राज्य के खिलाड़ी लगातार अपनी मेहनत से पदक ला रहे हैं। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ियों ने इस बार पदक जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 38 वे राष्ट्रीय खेलों के तहत टिहरी बांध की झील में आयोजित कयाकिंग 1000 मीटर हीट कैटेगरी में उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है और इसके साथ ही 1000 मीटर कैनोइंग हीट में सेना को स्वर्ण पदक मिला है। उत्तराखंड राज्य में बीते सोमवार को भी खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से गोल्ड जीता था और आज भी राज्य की झोली में गोल्ड मेडल आए हैं।
