Uttarakhand:- राज्य को मिली बड़ी सौगात….. सांसद अजय टम्टा को प्रधानमंत्री के कैबिनेट में मिली जगह

उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा संसदीय सीट से लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने वाले सांसद अजय टम्टा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में जगह मिली है। बता दे कि अजय टम्टा ने 23 वर्ष की उम्र में राजनीति में कदम रखा था और 52 वर्ष की उम्र में उन्होंने काफी अच्छा राजनीतिक मुकाम हासिल कर लिया है। उनके इस मुकाम की चर्चा हर जगह देखने को मिल रही है। लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार अजय टम्टा ने जीत हासिल करते हुए अपने क्षेत्र में कमल खिलाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपनी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व देकर बड़ा तोहफा भी दिया है।

अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव जीते अनुभवी अजय टम्टा मोदी कैबिनेट का एक हिस्सा बन चुके हैं। बीते रविवार को उन्होंने राज्य मंत्री पद की शपथ ली और वह निचले सदन के लिए 2014 में चुने गए थे जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कपड़ा राज्य मंत्री बनाया गया था। केंद्र में मंत्री बनाए जाने की अधिक संभावना गढ़वाल संसदीय सीट से अनिल बलूनी की नजर आ रही थी लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने कैबिनेट के लिए अजय टम्टा को दायित्व सौंपा और उत्तराखंड को यह काफी बड़ा तोहफा है।