Uttarakhand- इंतजार करते रह गए दर्शक…….. बारिश के कारण रद्द करना पड़ा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का मैच

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में इन दिनों दुनिया भर के क्रिकेटर आए हैं और उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज छह मैचों का लुफ्त उठाने के लिए दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि बीते बुधवार को न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच का दर्शकों को काफी देर से इंतजार था मगर मैच खेलने की बारी आई तो बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा।

देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच खेले जाने वाला पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया और जो भी दर्शक वहां पर मैच देखने के लिए पहुंचे थे उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा। बता दें कि दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों का जमावड़ा देहरादून में लगा हुआ है और इस बीच बारिश के चलते बीते बुधवार को वेस्टइंडीज तथा न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच को रद्द करना पड़ा। इससे ना सिर्फ दर्शक बल्कि खुद क्रिकेटर भी काफी निराश हुए। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दिया मैच के लिए मैदान को तैयार किया गया था मगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया। बता दें कि स्टेडियम में मैच के लिए ना सिर्फ दर्शक बल्कि दोनों टीमों के खिलाड़ी भी पहुंच गए लेकिन बारिश के चलते मैच नहीं हो पाया।