Uttarakhand- राज्य में भूकंप आने पर बढ़ेगा अलर्ट का दायरा……. लगाए जाएंगे 350 नए सेंसर

उत्तराखंड राज्य भूकंप की दृष्टि से अतिसंवेदनशील राज्य है। बता दें कि हाल ही में बेहद कम समय के अंतराल में उत्तराखंड में दो बार भूकंप आ चुका है और अब भूकंप आने पर इससे बचाव के दृष्टिगत अलर्ट का दायरा बढ़ाया जाएगा। जिसके लिए 350 नए सेंसर भी लगाए जाएंगे ताकि भूकंप की प्री- वेब का अधिक प्रभावी ढंग से मापन होने के साथ भूकंप अलर्ट ऐप के माध्यम से आमजन को अलर्ट किया जा सके। बता दे कि प्रदेश में अभी तक केवल 70 स्थानों पर ही सेंसर लगे हैं। प्रदेश भर में भूकंप से बचने के लिए आमजन को सूचना देने के उद्देश्य से संवेदनशील और अधिक जनसंख्या वाले 800 स्थानों पर सायरन लगाए जाने हैं। बता दें कि भूकंप अलर्ट ऐप से चार मैग्नीट्यूड तक के भूकंप का अलर्ट मिल पाएगा और इस सिलसिले में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को शासन ने 55 करोड़ रुपए की कार्य योजना का प्रस्ताव भेजा है। उत्तराखंड राज्य में रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर जिले भूकंप की दृष्टि से अतिसंवेदनशील है।