उत्तराखंड राज्य में अक्सर महिलाओं के साथ दुराचार के मामले सामने आते रहते हैं और एक ऐसा ही मामला देहरादून के रायपुर क्षेत्र से सामने आया है जहां दो पुलिसकर्मियों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया है। बता दें कि रायपुर क्षेत्र की एक महिला ने दो पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि एक सिपाही सेवानिवृत्त हो चुका है जबकि दूसरा दून में रेसकोर्स स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात है और दोनों आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि कुंवर पाल सिंह नेगी निवासी रायपुर वर्तमान में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो चुका है और वह काफी लंबे समय से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था, जब भी वह सुबह घूमने के लिए जाती थी तो आरोपित उसका पीछा करता था। इसी दौरान आरोपी ने महिला को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे धमकी दी कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसके पति और उसकी बेटी को मार देगा। इसके अलावा कुंवर पाल के दोस्त कुलवीर ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया जो कि वर्तमान में रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात है। दोनों आरोपितों ने पूर्व में उसे कई बार जबरन सुमन नगर स्थित होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया । महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुंवर पाल सिंह और कुलवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- अब नवी कक्षा में गृह विज्ञान नहीं पड़ेंगी सरकारी स्कूलों की छात्राएं…… अनिवार्य हुई गणित
- Uttarakhand:- राज्य में जल्द मिलेगा 6559 महिलाओं को रोजगार….. आंगनबाड़ी, कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती के लिए मंत्री द्वारा जारी किए गए निर्देश
- गरुड़: – जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कार्यकताओं से निकाय व पंचायत चुनाव में जुटने का किया आह्वान
- बागेश्वर:- पशु गणना का कार्य गम्भीरता एवं समयबद्धता से पूर्ण करे अधिकारी…… जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
- बागेश्वर -डीएम ने दिए पालाग्रस्त क्षेत्रो में में आवश्यक प्रबंधन करनें के निर्देश