Uttarakhand- जिला पंचायत द्वारा बढ़ाया गया संविदा कर्मियों का वेतन……. जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले में जिला पंचायत ने संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ाया है। बता दें कि संविदा कर्मियों की सामान्य बैठक में जिला योजना के लिए 52.27 करोड़ का अनुमानित बजट पारित किया गया इसके अलावा राज्य वित्त के तहत 9.0 और 15 वे वित्त में 2.98 करोड़ रुपए की कार्य योजनाओ को मंजूरी मिल गई है। इस दौरान ही जिला पंचायत में संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। यह बैठक बीते सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें संविदा कर्मियों के वेतन के संबंध में प्रस्ताव पारित हुआ और इस बैठक के दौरान जिला योजना के अनुमानित बजट और 15वें वित्त कार्ययोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है।