Uttarakhand:- काफी इंतजार के बाद आया परिणाम…..नैनीताल में यह बनी जिला पंचायत अध्यक्ष

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। 14 अगस्त को वहां पर चुनाव के बीच से ही पांच जिला पंचायत सदस्य गायब हो गए थे और कांग्रेस तथा भाजपा दोनों ने एक दूसरे पर जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया यहां पर निर्वाचन आयोग ने मतगणना के बाद परिणाम घोषित नहीं किया और बीते 18 अगस्त को हाई कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई भी हुई थी इस दौरान हाई कोर्ट ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए एसएसपी को फटकार लगा दी और काफी इंतजार के बाद अब जाकर नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के परिणामों की घोषणा हो गई है। यहां पर नैनीताल की जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा की दीपा दरमवाल बनी है और वहीं उपाध्यक्ष कांग्रेस के देवकी बिष्ट बनी है।