Uttarakhand- आफत की बारिश ने ढाया कहर……. अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में बीते गुरुवार की शाम से हो रही बारिश के कारण अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह-जगह मलबा आ गया है। जिस कारण मार्ग बंद हो गया है। इस मार्ग पर भी रविवार को वाहनों की आवाजाही बंद रही जिसके कारण प्रशासन को दूसरे मार्ग से वाहनों को उनके गंतव्य तक भेजना पड़ा। बता दें कि गुरुवार की देर शाम से हो रही बारिश ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है। बारिश के कारण लोगों को उनके रोजमर्रा के जीवन में काफी समस्याएं देखने को मिल रही है।

बारिश के कारण 10 से अधिक घंटो तक स्टेट हाईवे काफलीखान भनोली- सिमलखेत समेत कई ग्रामीण सड़कें भी बंद रही। जगह-जगह सड़कों पर मलबा आ गया है और इससे यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ एनएच में भी मकड़ाऊ, उखलगड़ समेत कई स्थानों में लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण सड़कों पर मलबा आ गया है और इससे यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।