Uttarakhand-जनता को फिर लगेगा महंगाई का झटका….. बिजली के दामों में हुई बढ़ोतरी

उत्तराखंड राज्य की जनता को एक बार फिर से महंगाई का झटका लगने वाला है। बता दें कि एक बार फिर से बिजली के दामों में इजाफा हो चुका है और बढ़ती हुई बिजली के दामों से उपभोक्ताओं की जेब में प्रतिमाह अतिरिक्त भार पड़ेगा। एक तरफ जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है। खाने- पीने की वस्तुओं से लेकर सुई तक महंगी बिक रही है और ऐसे में अब बिजली के बढ़े हुए दामों ने जनता को बहुत बड़ा झटका दिया है। बता दें कि एक बार फिर से बिजली के दाम बढ़ा दिए गए हैं। कोयला और गैस महंगी होने के कारण फ्यूल चार्ज एडजस्टमेंट के तहत बिजली दरों में औसत 7 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा हुआ है। बता दें कि हर 3 महीने में विद्युत नियामक आयोग द्वारा फ्यूल चार्ज एडजेस्टमेंट के तहत दरें निर्धारित की जाती हैं और 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर के लिए एफसीए की दरें घोषित कर दी गई हैं। बता दें कि राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं से 10 पैसे, कमर्शियल से 15 पैसे, सरकारी संस्थाओं से 14 पैसे, प्राइवेट ट्यूबवेल से पांच पैसे, कृषि गतिविधियों से 6 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से अतिरिक्त वसूले जाएंगे। ऐसे में अब बढ़ती हुई बिजली के कारण जनता की जेब में अधिक भार पढ़ने जा रहा है।