Uttarakhand- कल से शुरू होने जा रही है घर पर मतदान की प्रक्रिया….. जानिए कितने मतदाता इस प्रक्रिया से करेंगे मतदान

ऐसा विधानसभा चुनाव में पहली बार देखने को मिलेगा जब 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग और दिव्यांगजन घर से ही मतदान करेंगे चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हो इसलिए निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार यह योजना लागू की गई है। तथा उत्तराखंड में कल यानी कि 4 फरवरी 2022 को शुक्रवार के दिन से ही इस प्रक्रिया की शुरुआत होने जा रही है। इस प्रक्रिया के माध्यम से मतदान करने वाले कुल 16,926 मतदाताओं का चयन किया गया है। तथा कल यानी कि शुक्रवार के दिन से ही इस प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी तथा 13 फरवरी 2022 तक इस प्रक्रिया को पूरा करवाना है।

इस प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन टीम को मतदाताओं को अपने आने की सूचना पहले ही देनी होगी। तथा मतदान कर्मी एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक सहायक टीम तथा सुरक्षाकर्मियों के साथ मतदाता के घर पहुंचेंगी व टीम द्वारा मतदाता को किस तरह मतदान करना है इस बारे में बताया जाएगा। और प्रत्याशियों को भी इसकी सूचना दी जाएगी तथा इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। और यदि निर्वाचन टीम को एक बार मतदाता घर पर नहीं मिले तो निर्वाचन टीम मतदान करवाने के लिए दूसरी बार मतदाता के घर जाएगी। मगर उसके बाद भी यदि मतदाता घर पर ना मिले तो फिर मतदाता को मतदान करने का मौका नहीं मिलेगा। निर्वाचन टीम को यह कार्य 13 फरवरी 2022 तक पूरा करना है।