Uttarakhand- कुमाऊं में जारी है बारिश का सिलसिला….. जानिए कब थमेगा वर्षा का दौर

देहरादून। राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला जारी है ऐसे में लोगों को कई समय बाद गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विज्ञान के मुताबिक कुमाऊं क्षेत्र में 2 दिनों तक वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है क्योंकि क्षेत्र में मानसून सक्रिय बना हुआ है। आज सोमवार के दिन भी कुमाऊं के पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है एवं बारिश का यह सिलसिला आगामी 21 जून 2022 के बाद ही थम सकता है। बीते 2 दिनों से हो रही बारिश ने गर्मी से काफी राहत दिलाई है। बता दें कि 2 दिनों से हुई बारिश के कारण पारे में 7.5 डिग्री गिरावट दर्ज की गई हैं एवं इस दौरान सर्वाधिक 18.0 मिमी वर्षा रामनगर में दर्ज की गई हैं, इसके अलावा नैनीताल में 1.0, भीमताल में 1.5 ,मुक्तेश्वर में 0.5, अल्मोड़ा में 9.5 ,कौसानी में 1.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैं।