Uttarakhand-राज्य में आसान हुई आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया…….. मोबाइल ऐप पर घर बैठे बन सकते हैं कार्ड

उत्तराखंड राज्य में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पहले से भी सरल हो चुकी है। बता दे कि यह अब मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करने के तहत कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपना कार्ड बन सकता है इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों में 5 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी कार्ड बनाने की तैयारी चल रही है इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आयुष्मान कार्ड अब फोन के माध्यम से भी बनाए जा सकते हैं। बता दे कि राज्य में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कई तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है मगर अब घर बैठे आयुष्मान कार्ड बन सकता है। बता दें कि बीते शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया से मुलाकात की और प्रदेश में चल रही आयुष्मान कार्ड योजना की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कई समस्याओं से अवगत कराया तथा इस मामले में अधिकारियों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा समस्या दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार आयुष्मान भव अभियान के क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है और संबंधित विभागों के साथ यह बैठक करके घटकों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।