
उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा के दौरान सैकड़ो यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ गई है। बता दे कि यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों की मौत की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। आज रविवार को भी चार धाम यात्रा के दौरान चार लोगों ने अपनी जान गवाई है बता दे कि राज्य आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार बद्रीनाथ में दो, यमुनोत्री में दो यात्रियों की जान आज रविवार को चली गई है और चार धाम यात्रा के दौरान इस बार जान गंवाने वाले मृतकों की कुल संख्या 157 पहुंच गई है।
अभी तक सबसे अधिक मौत की खबरें केदारनाथ से सामने आई हैं। केदारनाथ में यात्रा के दौरान सबसे अधिक यात्रियों ने अपनी जान गवाई है। चार धाम यात्रा के दौरान रास्तों में फिसलन के कारण भी कई यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ती है और वहीं दूसरी तरफ कई बार अधिक आयु के यात्रियों को सांस लेने में परेशानी होती है जो उनके मौत का कारण बन जाती है।