
उत्तराखंड राज्य में प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केदारनाथ यात्रा अपने चरणोत्कर्ष पर है और ऐसे में यहां कपाट बंद होने की प्रक्रिया बीते शनिवार से शुरू हो गई है। शनिवार को केदारनाथ धाम के क्षेत्रपाल भकुंट भैरवनाथ मंदिर में आखिरी पूजा अर्चना हुई इसी के साथ केदारनाथ स्वयंभू लिंग से श्रृंगार में हटा दिया गया और अब सूक्ष्म रूप से आरती की जाएगी। 23 अक्टूबर को विधि विधान से केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने हैं ऐसे में भकुंट भैरव मंदिर में इस वर्ष की आखिरी पूजा अर्चना की गई यहां पर 3 घंटे की विशेष पूजा हुई और उसके साथ ही केदारनाथ स्वयंभू लिंग से श्रृंगार भी हटा दिया गया केदारनाथ मंदिर के कपाट 23 अक्टूबर को सुबह 6:00 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे और 25 को विधि विधान से शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में उनकी डोली विराजमान हो जाएगी।


