Uttarakhand- पिछले 18 सालों से फरार चल रहा था इनामी बदमाश…….. पुलिस ने इस क्षेत्र से किया गिरफ्तार

हरिद्वार। बीते वर्ष 2004 से फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने अब जाकर गिरफ्तार किया है। दरअसल वर्ष 2004 में 10 अक्टूबर को साहब पुरी तकिया मोहल्ला मुजफ्फरनगर का बदमाश शकील तमंचे तथा चाकू आदि हथियार लेकर अपने साथियों के साथ हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में मोहम्मद सजर के घर में लूट करने के लिए घुस गया तथा वहां से पैसे नगदी जेवरात आदि सब चुरा कर भाग गया। जिसके बात बदमाश शकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि इस मामले में 7 लोग शामिल थे जिसमें से 5 लोगों को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया है व एक मुठभेड़ में मारा गया मगर शकील पिछले कई सालों से पुलिस की नजर से बचने में कामयाब रहा मगर सूचना मिलते ही एसटीएफ ने शकील को थाना कालिंदी कुंज क्षेत्र दिल्ली से गिरफ्तार किया है।पिछले 18 साल से फरार चल रहे इस इनामी बदमाश को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने गिरफ्तार किया है।