हरिद्वार। बीते वर्ष 2004 से फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने अब जाकर गिरफ्तार किया है। दरअसल वर्ष 2004 में 10 अक्टूबर को साहब पुरी तकिया मोहल्ला मुजफ्फरनगर का बदमाश शकील तमंचे तथा चाकू आदि हथियार लेकर अपने साथियों के साथ हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में मोहम्मद सजर के घर में लूट करने के लिए घुस गया तथा वहां से पैसे नगदी जेवरात आदि सब चुरा कर भाग गया। जिसके बात बदमाश शकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि इस मामले में 7 लोग शामिल थे जिसमें से 5 लोगों को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया है व एक मुठभेड़ में मारा गया मगर शकील पिछले कई सालों से पुलिस की नजर से बचने में कामयाब रहा मगर सूचना मिलते ही एसटीएफ ने शकील को थाना कालिंदी कुंज क्षेत्र दिल्ली से गिरफ्तार किया है।पिछले 18 साल से फरार चल रहे इस इनामी बदमाश को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने गिरफ्तार किया है।
Recent Posts
- बागेश्वर:- दिव्यांग रथ को डीएम आशीष भटगई ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- अल्मोड़ा:- जिला कारागार में महिला कैदियों को दिया जा रहा है सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण
- Uttarakhand:- चार धाम यात्रा के लिए तैयार हो रहा है प्लान….. श्रद्धालुओं को मिलेंगी प्रवेश द्वार पर सभी सुविधाएं
- Uttarakhand:- दिखने लगा मौसम का असर…..बीते 4 सालों में पहली बार इतना घटा नैनी झील का जलस्तर
- Uttarakhand:- पीसीसीएफ व एपीसीसीएफ रैंक के अफसर फायर सीजन में संभालेंगे मोर्चा….. 10 हजार की फौज होगी तैनात