उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां एक बस में चालक से कुछ लोगों ने जमकर झगड़ा किया और उसकी खूब पिटाई की। जिसके बाद चालक बुरी तरह से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में लाया गया। बता दें कि यह मामला रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां गुंबावाला माजरी निवासी विपिन मिनी बस चलाता है और वह रहमतपुर से एक बुकिंग लेकर रांघडवाला गांव में गया था। वापसी के दौरान महिलाओं के साथ एक युवक अभद्र व्यवहार कर रहा था जिसके बाद चालक ने उसे कलियर के रास्ते में उतार दिया और जैसे ही वह बस चलाकर रहमतपुर गांव पहुंचा तो उससे पहले ही युवक वहां पहुंच गया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसने विपिन की खूब पिटाई की। जमकर मारपीट करने के बाद विपिन को काफी चोट भी आ गई और उसे रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यही नहीं बल्कि आरोपितों ने बस में भी जमकर तोड़फोड़ की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली