देहरादून। रायवाला मिलिट्री छावनी में एक व्यक्ति ने खुद को रिटायर्ड मेजर बताकर घुसने का प्रयास किया तभी संदिग्ध को मिलिट्री इंटेलिजेंस देहरादून और सिक्स माउंटेन आर्टिलरी ब्रिगेड की क्यूआरटी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद संदिग्ध व्यक्ति को रायवाला पुलिस को सौंप दिया गया है। व्यक्ति के पास फर्जी कैंटीन कार्ड और आर्मी हेट बरामद हुई है। जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो पता चला कि वह फर्जीवाड़ा करके छावनी में घुसने का प्रयास कर रहा था। रायवाला पुलिस के मुताबिक 16 ब्रिगेड के सूबेदार मुनिरत्नम ने शिकायत देते हुए बताया कि एक कार सवार युवक छावनी में घुसने का प्रयास कर रहा था और जब गेट पर उसे रोका गया और पूछताछ की गई तो उसने खुद को आर्मी से रिटायर्ड मेजर बताया और अपना नाम राहुल कुमार बताया। जब उस पर शक हुआ तो पूछताछ की गई लेकिन उसका रिटायर्ड मेजर होने का प्रमाण नहीं मिला जिसके बाद तैनात जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया और तुरंत रायवाला पुलिस को सौंप दिया। नामजद युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 170 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम