उत्तराखंड-व्यक्ति ने खुद को बताया रिटायर्ड मेजर…. मिलिट्री छावनी में घुसने का किया प्रयास, आरोपित गिरफ्तार

देहरादून। रायवाला मिलिट्री छावनी में एक व्यक्ति ने खुद को रिटायर्ड मेजर बताकर घुसने का प्रयास किया तभी संदिग्ध को मिलिट्री इंटेलिजेंस देहरादून और सिक्स माउंटेन आर्टिलरी ब्रिगेड की क्यूआरटी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद संदिग्ध व्यक्ति को रायवाला पुलिस को सौंप दिया गया है। व्यक्ति के पास फर्जी कैंटीन कार्ड और आर्मी हेट बरामद हुई है। जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो पता चला कि वह फर्जीवाड़ा करके छावनी में घुसने का प्रयास कर रहा था। रायवाला पुलिस के मुताबिक 16 ब्रिगेड के सूबेदार मुनिरत्नम ने शिकायत देते हुए बताया कि एक कार सवार युवक छावनी में घुसने का प्रयास कर रहा था और जब गेट पर उसे रोका गया और पूछताछ की गई तो उसने खुद को आर्मी से रिटायर्ड मेजर बताया और अपना नाम राहुल कुमार बताया। जब उस पर शक हुआ तो पूछताछ की गई लेकिन उसका रिटायर्ड मेजर होने का प्रमाण नहीं मिला जिसके बाद तैनात जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया और तुरंत रायवाला पुलिस को सौंप दिया। नामजद युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 170 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है।