Uttarakhand- बारिश और बर्फबारी का दौर जारी……… राज्य के इन इलाकों में आज फिर हो सकती है बारिश और बर्फबारी

उत्तराखंड। पहाड़ों में जनवरी माह में काफी ठंडा होता है बिना अंगीठी के लोगों का काम नहीं चलता। ऐसे में उत्तराखंड राज्य में पिछले रविवार से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है हिमालई क्षेत्रों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। ऐसे में सब यही जानना चाहते हैं कि क्या आज मंगलवार के दिन बदला हुआ मौसम धूप खिलने देगा। जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में आज भी कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी दी है, कि आज दिनांक 11 जनवरी 2022 को मंगलवार के दिन 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होगी। लेकिन मैदानी भागों में आज बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी। राज्य में उच्च हिमालई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का दौर आज भी जारी रहेगा।