Uttarakhand- नैनीताल में अचानक कम हुई 50% सैलानियों की संख्या…… जानिए कारण

उत्तराखंड राज्य की पर्यटन नगरी नैनीताल में अचानक से 50% सैलानियों की संख्या कम हो गई है। बता दें कि जोशीमठ में आई आपदा के कारण सैलानी नैनीताल आने में डर रहे हैं और जोशीमठ का खामियाजा बिना वजह नैनीताल को भुगतना पढ़ रहा है। सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की संख्या 50% गिर चुकी है और कारोबारियों का कहना है कि 26 जनवरी के लिए होटलों की बुकिंग भी नहीं हो पाई है। जो सैलानी दूरस्थ क्षेत्रों से नैनीताल आते थे उनकी आमद बेहद कम हो रही हैं और इससे पर्यटन को काफी नुकसान भुगतना पड़ रहा है। हर साल भारी संख्या में पर्यटक 26 जनवरी मनाने के लिए नैनीताल पहुंचते थे मगर इस बार उनकी संख्या में गिरावट दर्ज की गई है और एडवांस बुकिंग भी नहीं हो पाई है। हालांकि नैनीताल जोशीमठ से सैकड़ों दूर है और वहां किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है मगर उसके बावजूद भी पर्यटक यहां नहीं आ रहे है। बता दें कि जोशीमठ में जो भी दरारें आई हैं उनका नैनीताल से कोई भी संबंध नहीं है इसलिए सैलानियों को बेहिचक नैनीताल आकर यहां की प्राकृतिक सुंदरता का लुफ्त उठाना चाहिए।