Uttarakhand-राज्य पुलिस में घटी सिपाहियों की संख्या……. अफसरों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, सामने आ रही है यह समस्या

उत्तराखंड राज्य पुलिस में अफसरों की संख्या में इजाफा हुआ है वहीं सिपाहियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। कुमाऊं पुलिस में सिपाहियों की संख्या में कमी आई है और अफसर पुलिसकर्मी बढ़ चुके हैं जिसके परिणामस्वरूप ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए बनाई गई बीट पुलिसिंग व्यवस्था पटरी से उतर गई है और पुलिस नए तरीके से बीट पुलिसिंग व्यवस्था बनाने में जुटी है। 6 माह पूर्व मुख्यालय के निर्देश पर बीट पुलिसिंग योजना शुरू की गई थी जिसके तहत कुमाऊं के विभिन्न ग्रामों को 612 बीट में बांटा गया था इन बीटो की जिम्मेदारी 1500 सिपाहियों को दी जानी थी और कॉन्स्टेबल के कंधों पर बीट अधिकारी का जिम्मा था इसके अलावा गांव की समस्या तथा शिकायतें और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी कांस्टेबल के कंधों पर थी। इसी बीच मुख्यालय ने प्रदेश में 3000 कॉन्स्टेबल को हेड बना दिया जबकि 1249 हेड कॉन्स्टेबल को दरोगा बना दिया गया। ऐसे में बीट पुलिसिंग की योजना प्रभावित हो रही है तथा हालात यह है कि पुलिस प्रशासन के पास थाना, चौकी, ट्रैफिक ,सुरक्षा के साथ गांवों में तैनात करने के लिए पर्याप्त सिपाही नहीं है। बीट पुलिसिंग प्रभावित होने के बाद अब नई योजना बनाई जा रही है कि ग्राम में शिकायत पेटियां लगाई जाए। बता दें कि पुलिसिंग की व्यवस्था कुछ समय पहले पूर्व कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के प्रोन्नत होने से प्रभावित हुई है।