
उत्तराखण्ड राज्य में एक ऐसा मामला सामने आया है जो किसी के भी दिल को दहला सकता है। बता दे कि मूल रूप से यूपी के रहने वाले दंपति ने बंद कमरे में आत्महत्या कर ली और हैरानी की बात यह है कि माता-पिता के शवों के बीच 3 दिन तक नवजात लेटा रहा। 3 दिन तक माता-पिता के शवों के बीच नवजात ने अपना वक्त गुजारा इसके बावजूद भी 5 दिन के नवजात ने जिंदगी की जंग जीत ली। क्लेमेंटाउन स्थित एक घर में पति-पत्नी के करीब 3 दिन पुराने शव मिले हैं। शवों के बीच में दंपति का नवजात बच्चा लेटा था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले में आत्महत्या मान रही है। पुलिस के अनुसार यूपी के नागल सहारनपुर निवासी कासिफ देहरादून में टर्नल रोड पर किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था और 1 साल पहले अनम से उसकी दूसरी शादी हुई थी। उसकी पहली पत्नी गांव में रहती है। देहरादून के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म देने के बाद उसकी पत्नी 8 जून को कमरे में लौटी। बता दें कि कासिफ अपनी पहली पत्नी से रोज बात करता था लेकिन 10 जून को उसने कॉल नहीं की। चिंता होने पर मंगलवार को पहली पत्नी देहरादून पहुंची और दरवाजा अंदर से बंद था कमरे से बदबू आ रही थी पत्नी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए रिश्तेदार को मौके पर बुलाया और जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो कासिफ और उसकी दूसरी पत्नी अनम की लाश वहां पड़ी थी तथा दोनों के बीच 5 दिन का नवजात बेसुध लेटा था पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से नवजात को तत्काल देहरादून अस्पताल पहुंचाया जिसके बाद दंपती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक यह शव करीब 3 दिन पुराने हैं तथा मामला आत्महत्या का है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही कुछ कार्यवाही की जाएगी।
