Uttarakhand:- इस दिन पदभार संभालेंगे कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल 16 नवंबर को पदभार संभालने वाले है। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से उन्होंने मुलाकात की और इस दौरान 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने और पार्टी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश गोदियाल कांग्रेस भवन में 16 नवंबर को पदभार संभालेंगे। प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का उन्होंने धन्यवाद किया है और कहा है कि पार्टी के सभी नेताओं को साथ लेकर पार्टी और प्रदेश हित में वह काम करेंगे। कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति और चुनाव प्रबंधन समिति बनाने का पार्टी हाई कमान का आभार भी उन्होंने जताया और अब वह 16 नवंबर को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।

Leave a Reply