Uttarakhand- राज्य में फ़ैल रहा है नकली दवाइयों का जाल…. जानिए किस जिले में बन रही है सबसे अधिक नकली दवाइयां

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में दिन-प्रतिदिन नकली दवाइयों का व्यापार बढ़ता जा रहा है। यदि हम बीते कुछ सालों के रिकॉर्ड देखे तो राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से 50 लोग नकली दवा बनाते हुए पकड़े गए हैं जिनके खिलाफ औषधि विभाग ने एफआईआर भी कराई मगर सबूत के अभाव में यह लोग छूट जा रहे हैं।इस बात पर विधानसभा में पूछे गए सवालों पर लिखित जवाब देते हुए सरकार ने यह जानकारी दी है कि नकली दवाइयों का व्यापार सबसे अधिक हरिद्वार में फल फूल रहा है रुड़की और उसके आसपास के क्षेत्र में हर साल नकली दवाइयों की फैक्ट्री पकड़ी जा रही है। औषधि विभाग और पुलिस द्वारा मिलकर इस व्यापार में संलिप्त लोगों पर कार्यवाही की जाती है मगर फिर भी हजार पूरी तरह से नहीं टूट पा रहा है।
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का कहना है कि नकली दवा बनाने व बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है और दवा की जांच के लिए आधुनिक लैब भी तैयार हो रही है और औषधि विभाग के ढांचे को बढ़ाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।