
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में आज मंगलवार के दिन भी तेल कंपनियों ने कीमतों में कोई संशोधन नहीं किया पहले की तरह ही कीमतें स्थिर बनी रही या कहे कि दो माह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है जो कि ग्राहकों के लिए काफी राहत की बात है। आज मंगलवार के दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान पहले की तरह ही रही हालांकि उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग है जिसमें सबसे अधिक महंगा पेट्रोल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बेचा जा रहा है और वही सबसे सस्ता पेट्रोल रुड़की में बिक रहा है।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा साल 2022 में अब से करीब ढाई माह पहले पेट्रोल पर ₹8 प्रति लीटर और डीजल पर ₹6 प्रति लीटर ड्यूटी कम की गई थी जिसके बाद पेट्रोल की कीमतों में थोड़ी राहत देखने को मिली।उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में पेट्रोल और डीजल की कीमत है अलग-अलग है। आइए देखते हैं:-
उत्तराखंड के हल्द्वानी में पेट्रोल 94.43 और डीजल 89.55 रुपए के हिसाब से बिक रहा है वही नैनीताल में डीजल 90.06 और पेट्रोल 95.12, पिथौरागढ़ में पेट्रोल 97.12 डीजल 91.96, रुद्रपुर में पेट्रोल 94.83 डीजल 89.95, बागेश्वर में पेट्रोल 95.99 डीजल 91.03, अल्मोड़ा में पेट्रोल 95.49 डीजल 90.48, रुड़की में पेट्रोल 94.35 डीजल 89.46, चंपावत में पेट्रोल 96.20 डीजल 91.25,रुपए के हिसाब से बिक रहा है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में सबसे सस्ता पेट्रोल रुड़की में बेचा जा रहा है और वही सबसे महंगा पिथौरागढ़ में बिक रहा है।


