Uttarakhand- छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों के मामले में जेल से छूटे हुए बदमाश ने फिर किया नाबालिक का अपहरण

रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने जानकारी दी है कि कुछ दिनों पहले नाबालिग से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने के जुर्म में जेल से छूटे आरोपी ने फिर से नाबालिक का अपहरण कर लिया है। दरअसल कोतवाली पुलिस में नाबालिक की मां ने तहरीर देते हुए बताया है कि बदईपुरा निवासी कुलदीप उसकी बेटी के साथ स्कूल से आते वक्त व स्कूल जाते वक्त व जब भी उसकी उसकी बेटी घर से निकलती थी तब उसके साथ अश्लील हरकतें करता था और छेड़छाड़ करता था। तथा उन्होंने जब इस बात की शिकायत पुलिस से की तो दोनों पक्षों में समझौता हो गया मगर कुलदीप फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और जब उसके स्वजनों से इस बारे में शिकायत की गई तो कुलदीप के परिजनों ने घर में आकर मारपीट की और अब कुलदीप ने वैक्सीन लगाने अस्पताल आई उसकी बेटी को अगवा कर लिया है।

बेटी के देर रात तक घर ना आने के कारण उसकी खोजबीन की गई और छानबीन में पता चला कि कुछ लोग नाबालिक को ई रिक्शा में अपहरण कर ले गए हैं। और उसके बाद नाबालिक के परिजनों को इस बात का पता चला कि उनकी बेटी का अपहरण कुलदीप ने ही किया है उसके बाद बीते 31 जनवरी को कुलदीप ने उन्हें फोन करके मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया कुलदीप ने फोन पर पीड़िता की मां से कहा कि उनकी बेटी उसके पास है यदि उन्होंने केस वापस नहीं लिया तो इसका अंजाम बुरा हो सकता है। इस पर महिला ने कोतवाली में कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है तथा इस मामले में पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं तथा जल्द ही किशोरी को ढूंढ लिया जाएगा। और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।