Uttarakhand-दर्शन करने के बहाने बद्रीनाथ पहुंचा बदमाश, दिया आपराधिक घटनाओं को अंजाम…… पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में बीते अप्रैल माह से चार धाम यात्रा का शुभारंभ हो चुका है और लगातार चारों धामों में यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। यात्रियों के साथ- साथ कुछ अपराधिक किस्म के लोग भी चार धाम में प्रवेश कर रहे हैं। बता दे कि यूपी के बरेली से आए एक बदमाश ने श्रद्धालुओं की जेब काटने समेत दुकान में चोरी करने का काम किया तथा इस अपराध को करने के दौरान पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी यहां के होटलों में ठहरता था और दर्शन के लिए लाइन या फिर तप्त कुंड में जाकर जेब पर हाथ साफ करता था। बद्रीनाथ धाम में दर्शन के दौरान तप्त कुंड के आसपास पिछले कई दिनों से यात्रियों के कपड़ों से जेब कटने समेत सामान गायब होने की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने इस आरोपित को पकड़ने के लिए सादी वर्दी अपनाई। बता दे कि पुलिस भीड़भाड़ वाली जगहों पर सादी वर्दी में रही और इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए और इसी दौरान संदिग्ध श्रद्धालु पुलिस के रडार पर आ गया। जानकारी के मुताबिक यह संदिग्ध कई बार दर्शन के लिए जाते हुए देखा गया पुलिस ने बद्रीनाथ धाम के बामणी गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर सरकारी अस्पताल के पास इसे पकड़ लिया। पूछताछ और तलाशी लेने के दौरान चोरी की राशि और सामान भी बरामद हुआ। आरोपी की पहचान राहुल श्रीवास्तव निवासी बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बता दें कि आरोपित के पास से ₹35000 की धनराशि के अलावा एक टेबलेट ,एप्पल कंपनी का मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, चांदी के सिक्के और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।