Uttarakhand-राज्य में 30 के पार पहुंचा पारा…… गर्मी से हाल बेहाल, जानिए मौसम का नया अपडेट

उत्तराखंड राज्य में इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा सामान्य से बेहद ही कम बारिश दर्ज की गई है और मार्च की शुरुआत में ही गर्मी काफी अधिक बढ़ चुकी है। मैदानी क्षेत्रों का पारा 30 डिग्री के पार पहुंच चुका है और महीने के शुरुआत में ही अप्रैल जैसे गर्मी महसूस होने लग गई है। बता दें कि इस वर्ष उत्तराखंड राज्य में सामान्य से बेहद ही कम वर्षा दर्ज की गई और अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते कहीं-कहीं पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। मगर मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने के आसार हैं ऐसे में मौसम विभाग द्वारा आशंका जताई गई है कि इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ सकती है। यदि बारिश नहीं हुई तो अब मार्च में ही काफी भीषण गर्मी पड़ेगी और लोगों को गर्मी के चलते कई प्रकार की बीमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है। मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच चुका है जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है और प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में आगामी कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं। मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा।