Uttarakhand:- धर्मांतरण को लेकर और अधिक सख्त बनाया जाएगा कानून….. गठित होगी एसआईटी

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि धर्मांतरण को लेकर और अधिक सख्त कानून बनाया जाएगा इसके लिए पुलिस मुख्यालय में एसआईटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने इस कानून को और अधिक सख्त बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सीमांत प्रदेश होने के साथ ही सनातन की पुण्य भूमि है इसलिए यहां डेमोग्राफी में बदलाव की किसी भी कोशिश को रोका जाएगा और पुलिस को उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश में दिए हैं और धर्मांतरण कराने वाले तत्वों के जाल में फंसे लोगों को उचित परामर्श तथा मार्गदर्शन देने के लिए भी उन्होंने कहा है।

Leave a Reply