
उत्तराखंड में इन दिनों हर चीज के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में अब देहरादून में जमीनों के नए सर्किल रेट लागू होंगे। जिसके बाद यहां की जमीनों की कीमत और अधिक बढ़ जाएगी। बता दें कि सर्किल रेट में संशोधन के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इस सर्किल रेट में संशोधन के लिए जिलाधिकारी सोनिका ने जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति के साथ सर्वे कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान जिला अधिकारी का कहना था कि सर्वे के लिए जीआईएस सिस्टम लागू करना चाहिए और जीआईएस पोर्टल के बारे में भी इस दौरान जानकारी दी गई।
बता दें कि इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सर्किल रेट में संशोधन के लिए नगर निगम में वार्डवार नजर नक्शा के उपयोग करने के बारे में बताया। सर्किल रेट में निर्धारण के लिए कोई विसंगति ना रह जाए इसके लिए राजस्व विभाग, नगर निगम व नगर पालिका के अधिकारी तथा संबंधित सब रजिस्ट्रार आपस में समन्वय बनाकर क्षेत्रों को चिन्हित करें। बता दे कि 2020 में पिछले सर्किल रेट के दौरान 18,000 से अधिक रेट वाले क्षेत्रों में जमीनों के सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए थे। इस बार अब सर्किल रेट में संशोधन के लिए जिला प्रशासन द्वारा कवायद शुरू कर दी गई हैं।
