
उत्तराखंड राज्य में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा को बहाल कर दिया गया है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय के अनुसार मौसम साफ होने तथा रास्ता दुरुस्त करने के बाद केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा को बहाल करने का निर्णय किया गया है। यात्रा आज शनिवार से बहाल कर दी गई है। बीते दिनों मौसम खराब होने के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा पर रोक लगा दी गई थी और अब मौसम साफ होने के बाद यात्रा फिर से बहाल कर दी गई है तथा ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू कर दिए जाएंगे। फिलहाल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए यात्रियों को कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा यहां पर जैसे ही स्थिति सामान्य होगी इन दोनों धामों की यात्रा भी बहाल कर दी जाएगी मगर फिलहाल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा पर रोक लगाई गई है।