Uttarakhand- फरियादी बनकर आए रिजॉर्ट व क्रशर कारोबारी के साथ दरोगा ने की हाथापाई….. डीजीपी ने किया सस्पेंड

उत्तराखंड राज्य के रामनगर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर कोतवाली में फरियादी बनकर आए रिजॉर्ट व क्रशर कारोबारी के साथ दरोगा ने हाथापाई कर दी। बता दें कि रिजॉर्ट व क्रशर कारोबारी के साथ हाथापाई करने के बाद उन्होंने कोतवाली में पहुंचकर आरोपित को हटाने की मांग कर दी। जिसके बाद यह मामला डीजीपी अशोक कुमार तक पहुंच गया और उन्होंने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है और इस मामले की जांच हल्द्वानी सीओ को सौंप दी गई है। बता दें कि रामनगर के मोहल्ला बंबाघेर निवासी रिजॉर्ट एवं क्रेशर मालिक ऋषि सचदेवा देर रात अपने दोस्त की तहरीर लेकर पहुंचे थे मगर वहां पर दरोगा नीरज चौहान ने उन्हें कोतवाल के कक्ष में जाने से रोक दिया और उन दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गई जिसके बाद दरोगा ने कारोबारी के साथ मारपीट कर दी और इससे आक्रोशित होकर अन्य कारोबारी भी रात को कोतवाली पहुंच गए और उन्होंने दरोगा के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग कर डाली। यह मामला डीजीपी अशोक कुमार तक पहुंचा तो उन्होंने आरोपित दरोगा को सस्पेंड कर दिया। दरोगा के सस्पेंड होने की पुष्टि कोतवाल अरुण सैनी ने की है। इस मामले को लेकर डीजीपी ने इंटरनेट मीडिया में पोस्ट डालते हुए साफ कहा है कि पुलिसकर्मियों को हर बार अच्छे से लोगों के साथ व्यवहार करना चाहिए और ऐसी घटना आपत्तिजनक व बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है