
उत्तराखंड राज्य में अब सड़क दुर्घटना व अन्य कारणो से घायल लोगों को जल्द इलाज मिलेगा। तत्काल बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए ट्रामा नेटवर्क के लिए अस्पतालों की मैपिंग होगी और इसके लिए ऐप भी बनाया जाएगा। आपात स्थिति और सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को इलाज की सुविधा देने के लिए ट्रामा नेटवर्क स्थापित करने की कवायद तेज कर दी गई है और अपर सचिव व एसएचएसआरसी के कार्यकारी निदेशक स्वाति भदोरिया के अनुसार अधिकारियों को अस्पतालों की मैपिंग व एप विकसित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड की बैठक के दौरान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश, हेमती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के समन्वय से ट्रामा नेटवर्क स्थापित करने पर चर्चा की गई और अब सभी सरकारी व निजी अस्पतालों की जीपीएस मैपिंग की जाएगी और 108 एंबुलेंस सेवा को अस्पताल के मैप उपलब्ध कराए जाएंगे इसके साथ ही ट्रामा केयर प्रशिक्षण पैरामेडिकल स्टाफ को दिया जाएगा और नेटवर्क के लिए एप विकसित किया जाएगा।


