Uttarakhand-राज्य में कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी……. जानिए किस जिले से कितने नए मामले आए सामने

जहां एक तरफ देश में फिर से कोरोना वापसी करने लग गया है वहीं उत्तराखंड में भी बीते दिनों की अपेक्षा सोमवार को नए मामलों की संख्या अधिक रही हैं। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर 9 नए मामले सामने आए हैं। वहीं सोमवार को 4 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी की और राज्य में अब कोरोना के 26 मामले सक्रिय रह गए हैं। तथा राज्य में रिकवरी रेट 96.19 है। उत्तराखंड में कोरोना के 26 मामले सक्रिय हैं जिसमें से देहरादून से 12 ,हरिद्वार से तीन, नैनीताल से तीन, अल्मोड़ा से दो, रुद्रप्रयाग से दो, उत्तरकाशी से दो ,तथा बागेश्वर और चंपावत से एक- एक सक्रिय मामले हैं।