Uttarakhand-आगामी 4 दिनों में और अधिक सताएगी गर्मी……… पारे में उछाल को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने किया रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड राज्य में बारिश ना होने के कारण सूखा पड़ने लगा है और ऐसे में पानी के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। प्राकृतिक स्रोत भी सूखने लगे हैं। तथा बीते शुक्रवार को मौसम विज्ञान केंद्र ने वन विभाग को भी अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि इस दौरान जंगलों में आग लगने की घटनाएं अधिक सामने आ सकती हैं।वही मौसम विज्ञान केंद्र ने फिर से एक बार रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 4 दिनों में प्रदेश के पारे में काफी उछाल आने की संभावना है। तथा प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।और इस दौरान ना सिर्फ जंगल में आग बल्कि ग्लेशियर के पिघलने की भी आशंका है और इसको लेकर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। बता दें कि प्रदेश में अभी बारिश के कोई भी आसान नहीं है चिलचिलाती धूप में लोगों के पसीने छूटा रखे हैं और ऐसे में बारिश के आसार बिल्कुल भी नहीं है। राज्य में तापमान बढ़ोतरी का सबसे मुख्य कारण है पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का बेहद धीमा होना। बता दे कि खटीमा में पारा अधिकतम 37.3 तथा न्यूनतम 14.5 पहुंच चुका है। वहीं रुड़की में 7.1 अधिकतम तथा 15.2 न्यूनतम, रुद्रपुर में 37.1 अधिकतम 16.7 न्यूनतम, वही हरिद्वार में 36.8 अधिकतम व 15.6 न्यूनतम तापमान पहुंच चुका है ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य जिलों का भी हैं।