Uttarakhand:- लगातार बढ़ रही है गर्मी की तपिश…..आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

उत्तराखंड राज्य में लगातार चटक धूप खिलने से गर्मी की तपिश बढ़ रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक गर्मी बढ़ने लगी है और मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में मौसम में होने वाली गर्मी में और बढ़ोतरी बताई है। सामान्य तापमान में तीन से चार डिग्री तक इजाफा होने से तपिश बढ़ने लगी है और मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी और अधिक देखने को मिल सकती है। बीते सोमवार को जून का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री इजाफे के साथ 30.9 डिग्री दर्ज किया गया और रात्रि का न्यूनतम तापमान 14.02 डिग्री के साथ सामान्य रहा और आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं जिससे गर्मी में बढ़ोतरी के आसार हैं।

Leave a Reply