Uttarakhand:- स्वास्थ विभाग द्वारा 11 भाषाओं में एसओपी जारी करते हुए तीर्थ यात्रियों को दी गई यह सलाह

उत्तराखंड राज्य में 10 मई से केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही तीर्थ यात्रा भी शुरू हो जाएगी और तीर्थ यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी भी पूर्ण कर ली गई है।

कपाट खुलने से पहले 11 भाषाओं में एसओपी जारी कर दी गई है। बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश को आसानी से समझ सके इसके लिए हिंदी, अंग्रेजी के अलावा अन्य नौ स्थानीय भाषाओं में भी एसओपी जारी की गई है। यात्रा मार्गों पर 50 स्थानो में तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी और इसके अलावा मेडिकल रिलीफ पॉइंट पर स्वास्थ्य मित्र तैनात किए जाएंगे। 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ यात्रा शुरू हो जाएगी और ऐसे में यात्रियों का स्वास्थ्य सही रहे इसके लिए एसओपी जारी कर दी गई है। राज्य सरकार यात्रा को सुगम एवं व्यवस्थित बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और पर्यटन विभाग के माध्यम से किए गए पंजीकरण में स्वास्थ्य पैरामीटर का कॉलम भी रखा गया है जिसमें यात्री स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भरेंगे।