![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य के जोशीमठ से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां एक ही पल में बारात की सारी खुशियां मातम में बदल गई। मारवाड़ी थैंग मोटर मार्ग पर, मंगलवार देर शाम को थैंग गांव से 4 किलोमीटर पहले थली तोक में बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इसमें 12 लोग घायल हो गए हैं और तीन की हालत गंभीर बनी है। जानकारी के मुताबिक वाहन में कुल 13 लोग सवार थे और सूचना मिलते ही दुर्घटना के मौके पर उप जिला अधिकारी कुमकुम जोशी, एसडीआरएफ और पुलिस टीम पहुंच गई तथा घायलों को स्थानीय नागरिकों की मदद से रेस्क्यू कर जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और वहां पर उनका उपचार चल रहा है। गांव के काढ़ाखोला गांव तोक से प्रवेश सिंह की बारात बोलेरो वाहन से किमाड़ गांव गई थी और मंगलवार शाम 7:15 बजे वापस आ रही थी तभी बदरीनाथ हाईवे पर थली तोक के पास अचानक से कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी और इस दौरान वाहन में 13 लोग सवार थे। कुछ तो खेतों में छटक गए और जब ग्रामीणों को इसका पता चला तो वह मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तथा सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीएम और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ ने स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को खाई से निकाला और उन्हें उपचार के लिए जोशीमठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)