उत्तराखंड राज्य के रामनगर में जी-20 सम्मेलन समाप्त हो चुका है और राज्य में अतिथि देवो भव का नारा जी-20 सम्मेलन में पूरी तरह से साकार हुआ। यहां अतिथि सत्कार से विदेशी मेहमान गदगद नजर आए। जाते समय आयोजन स्थल के समीप भी वे वाहन में बैठकर बार-बार पीछे मुड़कर निहारते रहे और अतिथियों ने रामनगर द्वारा मिले सत्कार की बिजरानी गेट पर खूब प्रशंसा की। उन्होंने “शुक्रिया उत्तराखंड” कहकर सत्कार के लिए धन्यवाद किया। उत्तराखंड राज्य हमेशा ही अतिथि देवो भव में विश्वास रखता है और जब इतने बड़े इवेंट की घोषणा फरवरी माह में हुई तो यहां का हर व्यक्ति मेहमानों के आने का इंतजार करने लगा। स्थानीय लोगों का साथ भी प्रशासन को मिला। प्रशासन ने रात- दिन एक करके कुछ ही दिनों में पूरी व्यवस्था तैयार कर दी और रामनगर से मेहमान अच्छी यादें तथा अनुभव लेकर विदा हुए हैं। अतिथियों के स्वागत के लिए शहर को पेंटिंग, सजावट, सफाई तथा अच्छी सड़क के जरिए सुंदर बनाया गया और इस बीच जो भी परेशानियां आई स्थानीय लोगों ने अपने सहयोग से उसे दूर कर दिया और 28 मार्च को स्वागत के लिए महिलाएं पर्वतीय संस्कृति के अनुरूप खुद ही सजधज कर लखनपुर चौराहे पर स्वागत के लिए पहुंच गई। पहली बार ऐसा हुआ जब महिलाएं खुद ही इतनी बड़ी संख्या में स्वागत के लिए घरों से निकलकर आई। विदेशी मेहमानों के वापस लौटने पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने पूरे शहर को जीरो जोन में तब्दील कर दिया था और साथ ही ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही थी। यहां पर स्वागत सत्कार पाकर तथा मेहमान नवाजी से अभिभूत विदेशी मेहमानों के चेहरे पर खुशी के भाव झलक रहे थे। वही इस सम्मेलन के शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली। इस आयोजन को सफल बनाने में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीएम धीराज गबर्याल व सचिव पंकज भट्ट के अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन, बिजली विभाग ,सिंचाई विभाग, शिक्षा विभाग ,वन विभाग, नगरपालिका आदि लोगों ने अपना सहयोग दिया।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु